गोण्डा। सी.एच. सी.पंडरी कृपाल के सभागार में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पूजा एवं बाल विकास योजना अधिकारी अभिषेक दुबे ने स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास की संयुक्त बैठक की।
सीडीपीओ अभिषेक ने बताया की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दोनों विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर दिए गए लक्ष्यों की समय में पूर्ति करना था उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान समय में संचारी और संभव अभियान और बहुत जोर शोर से चल रहा है दोनों अभियान की सफलता बाल विकास और स्वास्थ विभाग के संयुक्त प्रयास से ही फलीभूत होती है।
इसी क्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ पूजा एवं बाल विकास अधिकारी अभिषेक दुबे ने दोनों विभागों के जिम्मेदार कर्मचारियों के साथ संयुक्त बैठक की ।।इसमें बाल विभाग से मुख्य सेविका ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं स्वास्थ विभाग से सभी एनम शामिल हुए साथ ही साथ यूनिसेफ यूपीटीयू और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि सम्मिलित रहे।
डॉ पूजा के द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि ई कवच पर जितने भी सैम बच्चों की सूची बाल विकास से मिल रही है तत्काल रुप से उसको फीड करें साथ ही साथ उन बच्चों का स्वास्थ्य प्रबन्धन भी सुनिश्चित करें ताकि कुपोषण से निकला जा सके इसी क्रम में अभिषेक दुबे ने सभी लोगों के साथ सैम बच्चों और उनमें आने वाली समस्याओं के प्रति चर्चा की एवं आग्रह किया कि दोनों विभाग को मिलकर काम करना है विशेष रूप से इस समय जो संचारी अभियान चल रहा है उसमें आशा और आगनबाडी मेहनत से काम करेंगी तो रोग को रोकने में सफल रहेंगे और बहुत हद तक कुपोषण की रोकथाम भी हो जाएगी।
बैठक में सभी ए एन एम ने अपनी अपनी समस्याएं भी रखीं जिनके यथा संभव निदान आ आश्वासन भी दिया गया ।
You must be logged in to post a comment.