वजीरगंज हेल्थ वेलनेस सेंटर इंचार्ज को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
महिला अस्पताल में शीघ्र इनस्थेटिक्स की व्यवस्था करने का दिया आश्वासन
गोंडा। प्रमुख सचिव स्वास्थ पार्थ सारथी सेन ने अपने तय कार्यक्रम के तहत एक जिला स्तरीय चिकित्सालय एवम दो सी एच सी का निरीक्षण शनिवार के दिन किया।उन्होंने सबसे पहले कर्नलगंज हेल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया,इसके पश्चात वे सी एच सी कर्नल गंज पहुंचे वहां से फिर वह महिला जिला चिकित्सालय पहुंचे , फिर वे सी एच सी वजीरगंज गए जहां उन्होंने सी एच सी के निरीक्षण के बाद चंदापुर हेल्थ वेल्नेस सेंटर का निरीक्षण किया। चंदापुर हेल्थ वेलनेस सेंटर के गहन निरीक्षण के पश्चात उन्होंने सेंटर इंचार्ज को बेहतर संचालन एवम रखरखाव के लिए मौके पर ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रमुख सचिव स्वास्थ पार्थ सारथी सेन दोपहर करीब 12:30 बजे एडी डॉक्टर एच डी अग्रवाल,सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा,डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जय गोविंद डीपीएम अमरनाथ वर्मा,डीसीपीएम आर पी वर्मा,के संग निरीक्षण के लिए निकले थे।महिला अस्पताल के प्रभारी प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर अमित मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ सचिव ने संपूर्ण महिला चिकित्सालय का भ्रमण किया।जिसमे इमरजेंसी,प्रसव कक्ष , ओपीडी, ऑपरेशन कक्ष, वार्ड का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष जताया। उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय में काफी दिनों से रिक्त चल रहे एनस्थेटिस के लिए आश्वाशन दिया है कि शीघ्र ही एनस्थेटिस की तैनाती कर दी जाएगी।
महिला अस्पताल के निरीक्षण के पश्चात वे वजीरगंज के लिए प्रस्थान कर गए जहां उन्होंने सीएचसी वा हेल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर वहां के सीएचओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके पश्चात वे वापस मुख्यालय आकर लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गए। उनके जाने के बाद ही अधिकारियों ने चैन की सांस ली।
वजीरगंज से लौटने के पश्चात उन्होंने एक मंडलीय सभा को भी संबोधित किया जिसमे मंडल के समस्त सीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
You must be logged in to post a comment.