सेवानिवृत आयु 62 से बढ़कर होंगी 65 वर्ष
लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी चिकित्सकों को सेवा विस्तार का लाभ देकर एक बड़ा फैसला किया हैं, शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला किया गया।
शुक्रवार को हुई प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में योगी सरकार में प्रदेश की आम जनता सहित विभागीय चिकित्सकों के लिए भी एक बड़ा निर्णय लेते हुए चिकित्सकों की सेवानिवृत आयु को 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का निर्णय लिया है।
योगी सरकार के इस निर्णय से जहाँ डाक्टरों की कमी से होने वाली समस्याओं से निपटने में आसानी होंगी वहीं प्रदेश की गरीब जनता जो अपने स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से सरकारी स्वास्थ्य सेवा पर निर्भर रहती है उसे लाभ मिलेगा।
हालांकि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को अपनी कमाई और अपना स्वयं का चिकित्सा संस्थान स्थापित करने तथा उसकों ऊंचाई पर पहुँचाने का माध्यम बना चुके चिकित्सक सरकार के इस सेवा विस्तार को किस तरह लेते हैं ये आने वाला समय बताएगा।