251 पौधे वितरण के साथ ही किया पौधारोपण
गोण्डा। आज सरयू सभागार विकास खंड मुजेहना में बाल विकास कार्यालय की ओर से संभव अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था ।सीडीपीओ मुजेहना अभिषेक दूबे ने बताया कि आज की कार्यशाला के मुख्य अतिथि नवागत जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य थे । सीडीपीओ द्वारा पुष्पगुच्छ देकर डीपीओ का स्वागत किया गया तो कार्यालय की बी. सी.गायत्री द्वारा टीका लगाकर अभिवादन किया गया । कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने भी डीपीओ का स्वागत किया ।
मुख्यसेविका अंकिता द्वारा मुख्य अतिथि से दीप प्रज्वलन करवाकर कार्यशाला को प्रारंभ किया गया । सभी ने अपना अपना परिचय दिया एवं परियोजना के सभी 7 सेक्टर की आंगनवाड़ी लीडर ने अपने सेक्टर से परिचित करवाया । तत्पश्चात सीडीपीओ ने मुजेहना परियोजना की प्रगति ,विभागीय सूचना किए गए अच्छे कार्य एवं प्राप्त पुरस्कार के साथ ही भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत किया ।
यह कार्यशाला संभव अभियान के लिए आयोजित की गई थी जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण किया गया साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रेरित भी किया गया । संभव अभियान के अंतर्गत माह जून में शत प्रतिशत बच्चों का वजन लंबाई लेकर उनमें से सैम बच्चों को चिन्हित किया गया है मुजेहना परियोजना में लगभग 500 सैम बच्चे चिन्हित किए गए हैं जिनको पोषण ट्रैकर ऐप पर फीड किया गया है साथ ही सभी को स्वास्थ्य विभाग के ऐप ई कवच पर भी फीड करवाया जा रहा है ताकि वीएचएसएनडी सत्र पर एएनएम द्वारा सभी का परीक्षण कर उचित देखभाल की जा से और कुपोषण के चक्र से इनको समाज को मुक्त किया जा सके । इसी अभियान के तहत माह जुलाई में गर्भवती महिलाओं के पोषण पर ध्यान दिया जाना है ।
आज की कार्यशाला में डीपीओ सर द्वारा सभी आंगनवाड़ी को विशेषकर इसी थीम पर प्रेरित किया गया व इसका महत्व समझाया गया ।
संभव अभियान को सफल बनाने हेतु सभी को डीपीओ द्वारा शपथ भी दिलवाई गई ।मनोज मौर्य ने यह भी बताया की केवल चिन्हित करने से कुपोषण दूर नहीं किया जा सकता बल्कि सामूहिक प्रयास से सभी के पोषण स्तर में सुधार लाना भी आवश्यक है । सीडीपीओ अभिषेक ने बताया कि संभव अभियान के अंतर्गत माह अगस्त में 0 से 6 माह के बच्चों के खान पान पोषण हेतु अभियान चलाकर हम सभी कार्य करना है और 6 माह तक केवल स्तनपान पानी की एक बूंद नहीं इस नारे को सार्थक बनाना है । माह सितंबर में उससे बड़े बच्चों के खान पान पर जागरूकता लाकर पोषण स्तर सही करना है ।
जब माह सितंबर पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा तब सभी को रिपोर्ट देना होगा कि माह जून से सितंबर तक कितने बच्चों के पोषण स्तर में सुधार आया ।अच्छा कार्य करने वाले को जिले स्तर से सम्मानित भी किया जायेगा । जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्य ने बताया कि संभव अभियान को आप सभी के सामूहिक प्रयास से सफल बनाना है । सर ने न केवल सभी को प्रेरित किया वरन यह भी आश्वासन दिया कि आप सभी की किसी भी प्रकार की विभागीय समस्या हो , मैं आप सभी के साथ हूं ।
इसके उपरांत बाल विकास कार्यालय से 251 सहजन और आंवला के पौधों को वितरित किया गया साथ ही इन पौधों के रख रखाव व पोषण की जिम्मेदारी भी प्रत्येक आंगनवाड़ी को दी । नए बन रहे कार्यालय के पास नवागत डीपीओ द्वारा पौधा भी लगाया गया और निर्माण की प्रगति भी देखी। । इसके उपरांत बाल विकास कार्यालय का निरीक्षण भी किया गया सभी को नए व अच्छे कार्यों हेतु प्रेरित एवं निर्देशित किया गया ।
कार्यालय से मुख्य सेविका अंकिता,गरिमा ,लिपिक अरविंद,सहायक राकेश,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गायत्री ,परेश ,जानकी स्वयं सहायता समूह,जल जीवन मिशन से अनिल, सभी आंगनवाड़ी महिलाएं एवं सम्मानित मीडिया बंधु आदि उपस्थित रहे ।
You must be logged in to post a comment.