गाय की भी हत्या का किया गया प्रयास
उमरीबेगमगंज (गोण्डा)। जमीनी विवाद में एक महिला पर जानलेवा हमले के साथ पीड़ित की गाय को भी जान से मारने के प्रयास का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, खास बात तो ये है की पुलिस ने हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले को मामूली धाराओं में दर्ज कर एक तरह से दबंगों को संरक्षण देने का काम किया हैं।
घटना जिले के थाना उमरीबेगम गंज के ग्राम बनुवा की हैं। थानाध्यक्ष सहित उच्चाधिकारियों को भेजें गए शिकायती पत्र के अनुसार बनुवा निवासी पीड़ित बंशी का जमीनी विवाद गाँव के ही रामअवध, दयाल, दीपक आदि से चल रहा था जिसकी शिकायत बंशी ने विगत 25 जुलाई को उपजिलाधिकारी से लिखित में कर रखी थी।
शिकायत से बौखलाये दबंग विपक्षीयों ने मुहर्रम का जुलूस देखने निकली बंशी की बुजुर्ग पत्नी सोमना देवी को मौका देखकर घेर लिया और उसपर भाले से जानलेवा हमला कर दिया जिसने सोमना के चेहरे पर गंभीर चोट आने के साथ एक आँख भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
अपनी चोटों का चिकित्सिय परिक्षण कराने पहुंची सोमना के साथ आई उसकी बेटी ने घटना की जानकारी में बताया की जमीनी विवाद की हुई शिकायत से बौखलाये विरोधियो ने कुछ समय पूर्व खेत में चर रही उनकी गाय को भी बाँके से मार दिया था जिसमें उसके पैरों में गंभीर घाव हो गए हैं।
पूरे मामले में खास बात तो ये हैं की उमरीबेगम गंज पुलिस ने जानलेवा हमले की घटना को कमतर दिखाते हुए 323, 504 और 506 जैसी धाराओं में दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री समझ ली।
You must be logged in to post a comment.