गोंडा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तालीमी बेदारी के गोंडा यूनिट पर भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के आजादी के लिए अपना सर्वत्र न्योछावर करने वाले देश के अमर शहीदों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर आजादी के लिए दिए गए उनके योगदान को बच्चो के बीच साझा किया गया। बच्चो के लिए इस अवसर पर कई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि अमन वॉच कंपनी के ओनर आरिफ अंसारी ने बच्चो के बीच मिष्ठान का वितरण किया।
विदित हो कि 14 नवंबर 2017 में तालीमी बेदारी,देवीपाटन प्रेस क्लब के द्वारा इस सेंटर की स्थापना की गई थी। सेंटर के द्वारा स्लम एरिया के रहने वाले गरीब बच्चो को स्टेशनरी एवम शिक्षा मुफ्त उलब्ध कराई जा रही है। सब पढ़ें सब बड़े सर्व शिक्षा अभियान के तहत यह अभियान तालीमी बेदारी के समाज सेवियों द्वारा विगत पांच वर्षो से अनवरत जारी है।
जनपद के मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल के बगल छेदी पुरवा में सेंटर इंचार्ज अशफाक शाह के द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है।
इस अवसर पर आरिफ अंसारी ,वसीम शाह, कलीम भाई, हाजी छेदी रायनी, मनीष तिवारी,आलोक श्रीवास्तव,कपिल पांडे,अखिलेश पांडे सहित क्षेत्र अन्य संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.