राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

रक्षाबंधन पर मोदी का उपहार, 200 ₹ सस्ता किया घरेलु गैस

उज्जवला लाभार्थियों को मिलेगी अब ₹400 की सब्सिडी

नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रही आम जनता को प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षाबंधन का उपहार देते हुए एक बड़ी राहत प्रदान की हैं, केंद्रीय कैबिनेट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए घरेलु गैस के मूल्य में 200₹ की कमी की हैं।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की आज हुई मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक में निर्णय लेते हुए देश के सभी एल पी जी उपभोक्ताओं को ₹200 की राहत दी गई हैं। उन्होंने यह भी बताया की उज्जवला के लाभार्थियों को पूर्व से ही ₹200 की सब्सिडी मिल रही थी जो अब ₹400 हो जाएगी जबकि आम उपभोक्ता को ₹200 का लाभ मिलेगा।

सरकार की इस घोषणा से देश के 33 करोड़ उपभोक्ताओं सहित लगभग 75 लाख उज्जवला लाभार्थियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

माना जा रहा है की सरकार ने ये घोषणा रक्षाबंधन सहित आने वाले कई त्यौहार को देखते हुए किया हैं जिसमें जनता को महंगाई से बड़ी राहत प्रदान की जा सके।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: