गोण्डा। देवीपाटन मंडल मुख्यालय और बलरामपुर को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज की स्थिति बद से हुई बद्तर जगह जगह हुआ गड्ढा जो छोटे वाहन समेत राहगीरों को कभी भी बना सकता है शिकार। जिससे होकर जिले के आला अधिकारी व हज़ारों लोगों का आवगमन रोज होता है लेकिन किसी भी शासन प्रशासन की नजर क्या इस पर नहीं पडी—?
अभी हाल ही में जनपद की जिलाधिकारी ने चहउ् ओर भ्रमण करते हुए गांव गली मोहल्ले की सड़कों के मरम्मत पर जोर दिया था लेकिन इस ओवर ब्रिज की स्थिति आज भी जस की तस बनी है ।
गोण्डा बलरामपुर सम्पर्क मार्ग के इस पुल की मरम्मत सीघ्र नहीं कराती गई तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है । इतना ही नहीं नगर पालिका की घोर लापरवाही के चलते ब्रिज पर लाइट की सुविधा न के बराबर ज्यादा तर ब्रिज के एरिया पर अंधेरा ही रहता है जिससे आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है ।