गोंडा। ग्राम पंचायत बभनी कानूनगो के निवासी हरिशंकर का पुत्र संदीप कुमार उम्र लगभग 12 वर्ष विगत 3 सितम्बर दिन रविवार को रात्रि 9 बजे रात से कहीं गायब हो गया। काफी छानबीन और पारिवारिक रिश्तेदारों से संपर्क करने के बाद भी लड़के का कहीं पता नहीं चला जिससे बालक के माता और पिता के साथ ही साथ परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार संदीप और उसके भाई में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी जिससे नाराज होकर कही चला गया। संदीप के पिता हरिशंकर ने रोते हुए गुमशुदा बालक का हुलिया बताते हुए कहा कि संदीप का लंबा चेहरा, रंग गेनहुवा, आंख, कान, कद औसत है नीला टीशर्ट, काला लोवर पहने हुए है। जिस किसी व्यक्ति को इस बच्चे की जानकारी मिले तो कृपया इस मोबाइल नंबर पर 9452361052 देने का कष्ट करे।जानकारी देने वाले को उचित ईनाम भी दिया जाएगा।