गोंडा। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता एवम नियंत्रण पर जिला ऑप्टोमेट्री एसोसियेशन के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन सीएमओ सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्वशाशित राज्य चिकित्सा महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आंख है तो जहान है। हमे अपनी दृष्टि स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए जानकारी एवम सतर्कता की अत्यंत आवश्यकता है।
इस कार्यक्रम में सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा, पूर्व नेत्र विशेषज्ञ वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर पीके श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉक्टर पुनीत श्रीवास्तव, नेत्र सर्जन डॉक्टर योगेश चन्द्र, सीतापुर चिकित्सालय चिकित्सक डॉक्टर जीके श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत एवम अभिनंदन जिला ऑप्टोमेट्री एसोसियेशन के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, महामंत्री एके गोस्वामी, कमल श्रीवास्तव ने किया। इस कार्यक्रम में डी एन सिंह, सी एल गौतम, गोविंद रावत, जयहिंद मौर्य, उमेश प्रताप, अखिलेश, वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी राम खेलावन वर्मा, अखिलेश सिंह, सौरभ सिंह, ओमप्रकाश, संजय वा अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात एसोसियेशन के द्वारा चिकित्सालय में मरीजों के बीच फलों का वितरण भी किया गया।
You must be logged in to post a comment.