बिहार (नवादा)। विधायक के आवास में युवक का शव मिलने से जिले में सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर जाँच में जुट गई हालांकि पुलिस पहले इस पहलु की जाँच को प्राथमिकता दे रही है की हत्या क्या विधायक आवास में की गई है या हत्या कहीं और कर लाश को आवास में छुपाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के हसुवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक नीतू कुमारी के निजी आवास पर एक युवक के शव छुपाये जाने की सूचना पुलिस को मिली, सूचना शनिवार की शाम् को मिली जिसपर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर जाँच आरम्भ कर दी हैं।
जिले के पुलिस अधीक्षक अमरेश राहुल के अनुसार मृतक युवक की आयु 24 वर्ष है नाम पीयूष सिंह बताया जा रहा है, घटनास्थल को सील कर दिया गया है। पुलिस जाँच जारी है जाँच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी अनुसार कार्यवाही की जाएगी।