गाज़ा (फलस्तीन)। आतंकी संगठन हमास द्वारा बंधक बनाये गए लोगों में से एक युवती का शव बरामद होने का दावा किया गया है ये शव उस जर्मन युवती का बताया जा रहा है जिसे आतंकियों ने विगत 7 अक्टूबर को उस समय बंधक बना लिया था ज़ब हमास ने इजराइल में घुस कर आतंक मचाया था।
23 वर्षीय जर्मन युवती शानी लौक को हमास आतंकवादियों ने उस समय बंधक बना लिया था ज़ब वह गाज़ा इज़रायल सीमा पर आयोजित सुपरनोवा फेस्टिवल में भाग लेने गई हुई थी। हमास आतंकियों ने घटना के बाद एक वीडियो जारी किया था जिसमें शानी को निर्वस्त्र कर उसकी परेड कराई जा रही थी।
शानी की पहचान उसके शरीर पर बने टैटू और उसके बालों से की गई हैं। शानी के अगवा होने के बाद उसकी माँ ने इजराइल सरकार से अपनी बेटी को आतंकियों से छुड़ाने की अपील भी की थी, उन्हें उम्मीद थी की उनकी बेटी सकुशल वापस आएगी लेकिन शानी का शव मिलने के बाद माँ की उम्मीदों को गहरा झटका लगा हैं। हालांकि युद्ध के एक माह होने को हैं और इज़राइल सरकार हमास आतंकियों के समूल नाश को लेकर प्रतिबद्ध दिखाई दे रही हैं।