गोण्डा। गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुजेहना में विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता एवम उपचार शिविर का आयोजन हुआ। ” शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रक्षा राम वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक डॉक्टर सुमन मिश्रा ने मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार व्यक्त किए।
डॉक्टर नूपुर पाल ने उपस्थिति लोगों को मानसिक रोगों के सामान्य लक्षण जैसे नींद ना आना या नींद अधिक आना, नींद देर से आना या बीच-बीच में टूटना, घबराहट, उलझन, बेचैनी, नकारात्मक विचार आना, बहुत अधिक गुस्सा आना,सिर में काफी दिनों से दर्द रहना, बेहोशी के दौरे,मिर्गी के दौरे आना,एक ही विचार मन में बार-बार आना, अत्यधिक सफाई करना, अपने आप से बातें करना,भूत -प्रेत, देवी देवता का साया होना, चिड़चिड़ापन एवं किसी चीज के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंतित रहना, जीवन के प्रति निराश रहना एवं आत्महत्या का विचार आना, आत्म विश्वास में कमी महसूस करना, छोटी छोटी बातों में अपने आप को दोषी ठहराना, बेवजह शक करना, बिना वजह हंसना-मुस्कुराना -बडबडाना -बुदबुदाना एवं इशारे कर अपने आप में बातें करना, क्षमता से अधिक बड़ी बड़ी बाते करना, हिंसा एवं अपव्यवहार करना, किसी कार्य को बार-बार करना, उम्र के साथ -साथ यादाश्त में कहीं होना, किसी व्यक्ति एवं मानसिक क्रियाकलापों का ध्यान देने में असमर्थ होना, विद्यार्थियों का पढ़ाई-लिखाई में ध्यान नहीं देना, बौद्धिक क्षमता में कमी होना, एकाग्रता में कमी ज़रूरत से ज़्यादा शरारत करना, नशीले पदार्थों का सेवन और उसके कारण उससे उत्पन्न मानसिक एवं व्यवहारिक समस्याओं के प्रति जागरुक किया तथा ऐसा लक्षण हो तो मानसिक रोग विशेषज्ञ से परामर्श करने की सलाह दी गई ।
साइकेट्रिक सोशल वर्कर उमेश कुमार ने उपस्थित लोगों को किसी भी मानसिक समस्या होने पर राष्ट्रीय स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 14416 पर संपर्क करने की सलाह दी गई और मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया और किसी भी मानसिक समस्या होने पर सोमवार , मंगलवार वा शुक्रवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एoएसoमेडिकल कॉलेज, गोंडा आने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम में मिशन शक्ति जागरुकता अभियान के तहत थानाध्यक्ष सतेंद्र वर्मा और उनकी टीम ने जनसामान्य को समस्त हेल्प लाइन नंबर 1090,181, 1076, 112 वा 1098,102 ,108 तथा 1930 के बारे में जागरुक किया। कार्यक्रम का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुजेहना के बीसीपीएम राकेश मौर्य ने किया तथा कार्यक्रम में स्वास्थ्य स्टाल भी लगाया गया जिसमें आये हुए करीब 150 मरीजो ने इलाज एवं स्वास्थ्य जानकारी प्राप्त किये