उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

मानसिक स्वास्थ्य उपचार शिविर, इस हेल्पलाइन का करें प्रयोग

कटरा बाजार (गोण्डा)। गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटराबाजार, गोंडा में विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता एवम उपचार शिविर का आयोजन हुआ। ” शिविर का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जयगोविंद सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक डॉक्टर एमo पीo यादव ने मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार व्यक्त किए।

मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर नूपुर पाल ने उपस्थिति लोगों को मानसिक रोगों के सामान्य लक्षण जैसे नींद ना आना या नींद अधिक आना, नींद देर से आना या बीच-बीच में टूटना, घबराहट, उलझन, बेचैनी, नकारात्मक विचार आना, बहुत अधिक गुस्सा आना,सिर में काफी दिनों से दर्द रहना, बेहोशी के दौरे,मिर्गी के दौरे आना,एक ही विचार मन में बार-बार आना, अत्यधिक सफाई करना, अपने आप से बातें करना,भूत -प्रेत, देवी देवता का साया होना, चिड़चिड़ापन एवं किसी चीज के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंतित रहना, जीवन के प्रति निराश रहना एवं आत्महत्या का विचार आना, आत्म विश्वास में कमी महसूस करना, छोटी छोटी बातों में अपने आप को दोषी ठहराना, बेवजह शक करना, बिना वजह हंसना-मुस्कुराना -बडबडाना -बुदबुदाना एवं इशारे कर अपने आप में बातें करना, क्षमता से अधिक बड़ी बड़ी बाते करना, हिंसा एवं अपव्यवहार करना, किसी कार्य को बार-बार करना, उम्र के साथ -साथ यादाश्त में कहीं होना, किसी व्यक्ति एवं मानसिक क्रियाकलापों का ध्यान देने में असमर्थ होना, विद्यार्थियों का पढ़ाई-लिखाई में ध्यान नहीं देना, बौद्धिक क्षमता में कमी होना, एकाग्रता में कमी ज़रूरत से ज़्यादा शरारत करना, नशीले पदार्थों का सेवन और उसके कारण उससे उत्पन्न मानसिक एवं व्यवहारिक समस्याओं के प्रति जागरुक किया वा ऐसा लक्षण हो तो मानसिक रोग विशेषज्ञ से परामर्श करने की सलाह दी गई ।

साइकेट्रिक सोशल वर्कर उमेश कुमार ने उपस्थित लोगों को किसी भी मानसिक समस्या होने पर राष्ट्रीय स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 14416 पर संपर्क करने की सलाह दी गई और मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया और किसी भी मानसिक समस्या होने पर सोमवार , मंगलवार वा शुक्रवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ए0 एस0 मेडिकल कॉलेज, गोंडा आने की सलाह दी गई।

शिविर में डॉक्टर अमित भारती, डॉक्टर शर्मिला यादव ,डॉक्टर अरुण कुमार वा आशा , ए एन एम वा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: