अपराध राष्ट्रीय व्यवसाय

ऋण माफ़ी के भ्रामक विज्ञापनों पर आरबीआई ने जारी की चेतावनी, क्या इतनी ही है रिजर्व बैंक की जिम्मेदारी

Written by Vaarta Desk

भारतीय रिजर्व बैंक ने जनता को प्रिंट मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया मंच पर कर्ज माफी की पेशकश से जुड़े भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सोमवार को आगाह किया है । रिजर्व बैंक का कहना है कि प्रिंट और सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा कर्ज माफी अभियान गैरकानूनी है। ऐसे कर्ज माफी वाले अभियान ग्राहकों को भ्रमित कर रहे हैं। और इनसे बैंकों को भी नुकसान हो रहा है।

लेकिन क्या रिजर्व बैंक लोगों को लोन माफ करवाने वाले विज्ञापनों से सिर्फ सावधान रहने की चेतावनी देकर अपनी जिम्मेदारी से बच सकता है ?

बैंक पहले से ही लोन की रिकवरी के लिए कुछ एजेंसियों को रखता है। रिजर्व बैंक को रिकवरी के काम में लगी एजेंसियों को अपने पास रजिस्टर करना चाहिए और बैंक इन एजेंसियों से अपना काम करवायें। और यदि फिर भी कोई अनरजिस्टर एजेंसी किसी प्रकार का भ्रामक विज्ञापन देती हैं तो रिजर्व बैंक उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर सकता है।

रिजर्व बैंक को राजनीतिक पार्टियों को भी लोन माफी के वायदे करने से रोकना चाहिए और इलेक्शन कमीशन को भी इसके लिए कहना चाहिए।

क्योंकि जैसे ही चुनाव आने लगते हैं ज्यादातर लोग कर्ज की क़िस्त चुकाना बन्द कर देते हैं। उन्हें लगता है हमारे कर्ज माफ हो जाएंगे। इससे बैंकों के कर्ज रिकवरी के अभियान को भी नुकसान होता है।

 

 

 

 

 

अशवनी राणा,
फाउंडर,
वॉयस ऑफ बैंकिंग

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: