उत्तर प्रदेश यात्रा

अमृत भारत ट्रेन में मोदी ने की छात्राओं से वार्ता, बच्चों ने सुनाए कविताएं व संस्मरण

Written by Vaarta Desk

रेलवे स्टेशन पर लगी प्रदर्शनी भी किया अवलोकन

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या जंक्शन के माडल के सामने कई मिनट तक रेलवे स्टेशन के बारें में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से जानकारी लेते रहे उन्होंने रेल मंत्री से स्टेशन पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारें में विस्तार से जानकारी हासिल की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव प्रधानमंत्री को लगतार माडल के विभिन्न स्थानों को दिखाकर श्रद्धालुओ को सम्हालने की व्यवस्था का वर्णन करते रहे, इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व बृजेश पाठक, अयोध्या सांसद लल्लू सिंह भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन को पट खोलकर जनता को समर्पित किया रेलवे स्टेशन के पहले चरण का उन्होंने लोकापर्ण किया दूसरे चरण में रेलवे स्टेशन की क्षमता को पांच गुना विकसित करने की तैयारी है देश के सभी हिस्सों से अयोध्या रेलवे स्टेशन को जोड़ने की तैयारी की जा रही है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ रेलवे स्टेशन में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन पर 8 ट्रेनों को रवाना किया जिसमें छः वंदे भारत व दो अमृत भारत ट्रेन है।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत भारत ट्रेन की जनरल बोगी में मौजूद छात्राओं से मिलने पहुंचे छात्राओं ने प्रधानमंत्री को कविताएं व अपने संस्मरण सुनाएं कई छात्राएं कागज पर कविताएं लिखकर मोदी के सामने आयी थी प्रधानमंत्री छात्र-छात्राओं से काफी देर बातचीत करते नजर आए हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना करते समय पूरा माहौल जयश्रीराम के गूंज से गूंजायमान हो रहा था ट्रेन में बैठे लोग लगातार नारे लगा रहे थे जिनका अभिवादन प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: