उत्तर प्रदेश शिक्षा

हेल्मेट व ड्राईविंग लाइसेंस के बिना अवध विवि में वाहनों का प्रवेश वर्जित

Written by Vaarta Desk

विवि के प्राक्टोरियल टीम ने परिसर में चलाया सघन चेकिंग अभियान

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में अनधिकृत छात्रों का प्रवेश वर्जित रहेगा। किसी भी छात्र के ट्रिपल सवारी करते हुए पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है। विवि में गुरूवार को कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर मुख्य नियंता प्रो. संत शरण मिश्र के टीम के सदस्यों द्वारा मुख्य परिसर से दीक्षा भवन तक छात्र-छात्राओं के ट्रिपल सवारी, ड्राइविंग लाइसेंस व बगैर हेल्मेट के वाहन चलाने पर पाबंदी लगाई गई।विवि के मुख्य परिसर स्टेट बैक के सामने चेक प्वाइंट बनाया गया है। सिक्योरिटी की मौजूदगी में प्राक्टोरियल टीम के सदस्यों द्वारा अनाधिकृत छात्र-छात्राओं के परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित किया।

छात्रों एवं अन्य आगंन्तुकों को परिसर में आने के लिए प्रयोजन बताना होगा।विवि के विभिन्न विभागों में 90 पाठ्यक्रम संचालित है। इन विभागों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययन का कार्य करते है। इन छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर में तेज बाइक व स्कूटी चलाते हुए देखा गया है। इनके साथ कई अनाधिकृत लोग भी परिसर में घूमते हुए देखे गए। विवि प्रशासन इन पर लगाम लगाने के लिए प्रातः 10ः30 बजे परिसर के स्टेट बैक के सामने चेक प्वाइंट पर प्राक्टोरियल टीम की मौजूदगी में सिक्योरिटी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। ट्रिपल सवारी, हेल्मेट व ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहनों का प्रवेश नही दिया गया।

मुख्य नियंता प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि अनधिकृत लोगों को परिसर में बिना पहचान-पत्र के प्रवेश नही कर पाएंगे। इन्हें परिसर में आने के लिए प्रयोजन बताना होगा। इसके अतिरिक्त हेल्मेट व ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहनों का प्रवेश नही दिया जायेगा। इस अभियान में प्राक्टोरियल टीम के डॉ. महिमा चैधरी, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. अनुराग सोनी, डॉ. अंकित मिश्रा, डॉ. पंकज सिंह शामिल रहे।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: