विधानसभा की मांडवी धाम(मड़ना)ग्राम सभा में होगा विराट आयोजन
अयोध्या। विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी आगामी पांच जनवरी को ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष पूरा ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र सिंह गरीबों, निराश्रितों, असहायों और वृद्धजनों को निःशुल्क कंबल तथा मेधावी छात्राओं को साइकिल व सिलाई मशीन वितरण करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या विधानसभा की मांडवी धाम (मड़ना) ग्रामसभा में उनके आवास स्थित विशाल प्रांगण में पूर्वाह्न 11 बजे से किया जाएगा। गुरुवार को यह जानकारी स्वयं ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि वैसे तो यह कार्यक्रम परम्परागत रूप से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है लेकिन इस बार यह कार्यक्रम स्व.पिताजी प्रभात सिंह जी की द्वितीय पुण्य स्मृति के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।इस बार कार्यक्रम में करीब पंद्रह हजार जरूरतमंद लोगो को कम्बल तथा विकासखंड पूरा बाजार की प्रत्येक ग्राम सभा में हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को साइकिल का वितरण किया जाएगा।इसके अलावा आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार की बालिकाओं को सिलाई मशीन भी वितरित की जाएगी।
श्री सिंह ने बताया कि इसके अलावा करीब डेढ़ हजार से अधिक छात्र और छात्राओं को पठन पाठन सामाग्री वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।इसके लिए श्री जय बालाजी शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान संस्थान के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा युद्ध स्तर पर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार के कई मंत्री,रामनगरी के कई प्रमुख संत धर्माचार्य,जिले के कई वरिष्ठ अधिवक्ता,प्राध्यापक,समाजसेवी और प्रबुद्धजन शामिल होंगे।पदाधिकारियों की ओर से सभी जरूरतमंद लोगों,ग्रामसभा प्रतनिधियो तथा गणमान्य नागरिको से निर्धारित समय पर पहुंचने की अपील की गई है।