अपराध उत्तर प्रदेश

एसपी एटीएस पर दर्ज हो प्राथमिकी, यौन शोषण के लगे हैं आरोप, नूतन ठाकुर ने उठाई आवाज

Written by Vaarta Desk

लखनऊ। आजाद अधिकार सेना की राष्ट्रीय महासचिव डॉ नूतन ठाकुर ने एक महिला द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के एटीएस विभाग में तैनात एसपी राहुल श्रीवास्तव पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के अत्यंत गंभीर आरोपों के संबंध में अविलंब एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा कि युवती द्वारा उनसे मिलकर दी गई जानकारी के अनुसार 2018 में यूपीएससी की तैयारी के दौरान उक्त पुलिस अफसर उनसे फेसबुक के जरिए मिले. उन्होंने युवती को स्टडी मैटेरियल देने और परीक्षा की प्रक्रिया में सहयोग देने का आश्वासन दिया. 2019 में उन्होंने युवती को शोध कार्यों के लिए कुंभ, प्रयागराज बुलाया जहां एक होटल में उनके साथ अनुचित कृत्य किए गए. युवती के अनुसार उन्होंने इसके बाद युवती को ब्लैकमेल किया और लखनऊ के तमाम होटल में बुलाकर उनके साथ अनुचित कृत्य किए.

नूतन ठाकुर ने कहा कि इस प्रकरण में युवती द्वारा पिछले कई महीनो से डीजीपी, यूपी सहित विभिन्न पुलिस अफसरों के पास जाकर अपनी गुहार लगाई गई है किंतु अब तक आश्वासन के अलावा कुछ और नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि यदि युवती साक्ष्य सहित इस प्रकार के गंभीर आरोप लगा रही हैं तो निश्चित रूप से इस प्रकरण में अविलंब एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. उन्होंने एक पुलिस अफसर पर लगाए गए इतने गंभीर आरोपों को इस प्रकार से दरकिनार किए जाने को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए तत्काल एफआईआर की मांग की है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: