उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल व्यवसाय

व्यापारियों, यात्रियों को मिलेगी समस्याओं से मुक्ति, जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपेंगे व्यापारी

Written by Vaarta Desk

अयोध्या। अयोध्या रामपथ के फुटपाथ पर लग रहे रेलिग से यात्रीयो/नागरिकों/व्यापरियों को होने वाली असुविधा के संदर्भ में अयोध्या के व्यापरियों की एक बैठक आज सांय 4 बजे सेन्ट्रल बैक के सामने श्रृंगारहाट अयोध्या में संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता नन्द कुमार गुप्ता एवं संचालन विजय यादव ने किया।

बैठक में शक्ति जायसवाल ने कहा रेलिंग लगने से सड़क चौड़ाई सीमित हो जायेगी जिससे मेले आदि मे आने वाले लाखो यात्रीयो को आवागमन में काफी परेशानी होगी, शिवम् गुप्ता ने कहा रेलिंग से ग्राहक को दुकानो पर पहुचनें मे असुविधा होगी जिससे व्यापरियों का व्यापार प्रभावित होगा, नन्द कुमार गुप्ता “नन्दू ” ने कहा अयोध्या बड़ा शहर हाईटेक शहर नहीं बल्कि एक धार्मिक शहर है जिसमें यात्रियो को घूमने टहलने के लिए कॉरिडोर टाईप के सड़के काफी सुविधाजनक मानी जाती है इसलिए रामपथ पर नयाघाट से टेडीबाजार चौराहा तक भक्तिपथ की तरह ही सड़क फुटपाथ को डेवलप करना ही यात्रियो के लिए हितकर रहेगा।एवं इस टाइप के डेवलपमेंट से व्यापरियो का व्यापार भी प्रभावित नही होगा।

इस संदर्भ में बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया उपरोक्त रामपथ की सड़क को भक्तिपथ की तरह ही डेवलप करने एव लग रहे रेलिंग को तत्काल रोकलगाने के लिए संदर्भ मे व्यापरियों एक प्रतिनिधीमंडल 10जनवरी को जिलाधिकारी अयोध्या से मिलकर ञापन सौपेगा।

बैठक मे प्रमुख रूप से नन्द कुमार गुप्ता “नन्दू ” अध्यक्ष अयोध्या उधोग व्यापार मंडल ट्रस्ट, शक्ति जायसवाल विजय कुमार यादव संदीप गुप्ता राहुल गुप्ता सत्यम गुप्ता आलोक माझी जयप्रकाश गुप्ता रवि हर्ष विकास गुप्ता आदि लोग शामिल रहे

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: