अयोध्या। मुख्यमंत्री ने इस विशिष्ट अवसर को ‘राष्ट्रीय उत्सव’ की संज्ञा देते हुए यह भी कहा है कि 22 जनवरी को प्रदेश में मदिरा आदि की दुकानें बंद रखी जाएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आयुक्त सभागार, श्री अयोध्या जी में श्री रामलला के नवीन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। श्री रामलला तथा श्री हनुमानगढ़ी मंदिर का दर्शन-पूजन किया। राम मंदिर के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र परिसर में नगर निगम द्वारा संचालित ITMS केंद्र और अमानीगंज जलकल परिसर का निरीक्षण किया। हनुमान गुफा के पास निर्माणाधीन टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह से संबंधित कार्यों को 15 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए। समारोह में आ रहे गणमान्यजन को श्री अयोध्या जी में बेहतर आतिथ्य प्राप्त होना चाहिए। हर एक VVIP के विश्राम स्थल का चयन पूर्व में ही कर लिया जाए।मौसम के दृष्टिगत संभव है कि कुछ अतिथि एक-दो दिन पहले ही आ जाएं। ऐसे में उनके रुकने की बेहतर व्यवस्था हो।