माँ बाप सहित रिश्तेदार हुआ गिरफ्तार
हरिद्वार (उत्तराखंड)। ब्लड कैंसर से जूझ रहे बच्चे को गंगा में डूबाकर मार डालने की एक विचित्र घटना सामने आ रही है, खास बात तो ये है इस घटना को किसी और ने नहीं बल्कि बच्चे के माँ और बाप ने ही अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने माँ बाप सहित एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है।
अपने आप में बेहद हैरान करने और दिल् को दहलाने वाली ये घटना देवभूमि उत्तराखंड के प्रमुख देवस्थान हरिद्वार के हर की पैड़ी की है जहाँ के घाट पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया ज़ब कुछ लोगों ने शोर मचाना शुरू किया की “बच्चे को मार दिया, बच्चे को मार दिया”। हुआ यूँ की एक महिला अपने छोटे बच्चे को नहलाते नहलाते पानी में देर तक डुबो रही थी, शंका होने पर ज़ब लोगो ने ध्यान दिया तो पता चला बच्चे की मौत हो चुकी थी, इस बीच एक व्यक्ति महिला को रोकने पहुंचा तो महिला उससे अभद्रता पर उतारू हो गई।
बच्चे को पानी में डुबोने की पूरी घटना वहां उपस्थित एक व्यक्ति ने पूरी तरह अपने मोबाइल में कैद कर लिया था जिसके आधार पर हंगामे के बाद पहुंची पुलिस ने बच्चे के माँ बाप और एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार परिवार दिल्ली का रहने वाला है जिसके बच्चे को ब्लड कैंसर था, डाक्टरों ने जवाब दें दिया था। बच्चे की गंगा स्नान कराने के लिए टैक्सी बुक कराकर परिवार हरिद्वार आया था। सोचने वाली बात तो ये है की आखिर वो कौन सी परिस्थिति बनी जिससे किसी माँ को अपने ही कलेजे के टुकड़े को अपने हाथो से मौत देने को विवश होना पड़ा।