बैंकिंग सुविधाओं पर लगा है प्रतिबन्ध
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा देश के प्रमुख यू पी आई एप्प पेटीएम पर बैंकिंग लेनदेन से सम्बंधित लगाए गए प्रतिबन्ध का असर दिखना शुरू हो गया है, प्रतिबंध के दूसरे ही दिन एप्प के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है जिसे 20%बताया जा रहा है।
ज्ञात हो की बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम के बैंकिंग कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया है आर बी आई ने पेटीएम के पेटीएम पेमेंट सर्विसेस के नोडल खातों को बंद करने का निर्देश जारी किया है। आर बी आई ने कहा है की अब पेटीएम अपने किसी भी ग्राहक खाते, वालेट में जमा या टॉप ऑप को स्वीकार नहीं करेंगी।