पिता को फोन कर कुछ लोगों द्वारा पिटाई किये जाने की बताई थी बात
बरेली। पिता को पिटाई किये जाने की बात बताने के बाद पेड़ से लटके मिले शव के साथ ही सुसाइड नोट मिलने से पी सी एस की तैयारी कर रहे युवक की मौत ने परिजनों सहित पुलिस की भी उलझन बढ़ा दी है।
मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के हाफिजगंज के परेवा कुर्मीयन गाँव के निवासी चंद्रपाल गंगवार का पुत्र लक्ष्मण प्रसाद दिल्ली में रहकर पी सी एस की तैयारी कर रहा था, पिता के अनुसार बुधवार की दोपहर लक्ष्मण ने फोन कर बताया की उसके पास पैसे ख़त्म हो गए हैं और उसे घर आना है जिसपर चंद्रपाल ने उसे 1500₹ भेज दिए इसके बाद लगभग 10 बजे रात में लक्ष्मण ने फिर फोन किया और बताया की उसे कुछ लोग मार रहे हैं और हाथ पैर बांधकर लटकाने की तैयारी कर रहे हैं, वह काफ़ी घबराया भी हुआ था।
पिता ने गाँव के प्रधान से संपर्क किया और दिल्ली जाने की तैयारी करने लगे इसी बीच एक परिचित ने आकर बताया की लक्ष्मण का शव काशी धरमपुर गाँव में एक पेड़ पर लटका हुआ है। आनन फानन में सभी लोग काशी धरमपुर पहुंचे जहाँ वास्तव में लक्ष्मण का शव पेड़ से लटक रहा था खास बात ये थी की लक्ष्मण पूरी तरह नंगा था उसके शरीर पर कपडे का एक कतरा भी नहीं था। हालांकि उसके पैर ज़मीन को छू रहे थे, सुचना पर पहुंची पुलिस ने ज़ब घटनास्थल की गहराई से जांच की तो कुछ दुरी पर लक्ष्मण का बैग मिला जिसकी तलाशी में एक कॉपी पर उसका सुसाइड नोट मिला जिसने पुलिस की उलझन बढ़ा दी।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या या आत्महत्या के बीच उलझें इस घटना को सुलझाने के प्रयास में लग गई है।
You must be logged in to post a comment.