कर्मियों पर खेत चराने का लग रहा आरोप
गोण्डा। गौशाला कर्मियों पर रात में गेट खोल जानवरो को खेत चरने के लिए छोड़ दिए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कर्मियों पर हमला बोल दिया बीच बचाव करने पहुचे प्रधान की भी चपेटे में ले लिया गया, मामले में प्रधान की और से आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
घटना जिले के थाना उमरीबेगमगंज के ग्राम नौशहरा की है जहाँ श्रीकृष्ण गौशाला का भी संचालन हो रहा है, बुधवार देर रात कुछ ग्रामीण गौशाला पहुंचे और कर्मचारियों पर रात में गौशाला का गेट खोल जानवरों को खेत चरने के लिए छोड़ दिए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बताया जाता है हंगामे को शांत कराने के लिए पहुंचे प्रधान के लोगों को भी इस हंगामे में काफ़ी चोट आई। हंगामे के बीच कुछ लोगो ने गौशाला का गेट तोड़ दिया और जानवरों को बाहर हाँक दिया। गुरुवार की सुबह फिर से ग्रामीण इकठ्ठा हुए और हाँके गए जानवरों को पकड़ कर गौशाला के अंदर किया।
मामले में प्रधान की ओर से आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की गई है।