हंसिया दिखा लूट लिए आठ लाख
गोण्डा। अब इसे पुलिस के समाप्त होते इक़बाल का असर माना जाये या अपराधियों के दुस्साहस का प्रतीक, पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर जिले के आला अधिकारीयों के कार्यालय के समीप स्थित बैंक से दिन दहाड़े लाखों की डकैती को सफलतापूर्वक देना अपने आप में सोचनीय है, घटना की जानकारी होने पर पहुचे पुलिस के आलाधिकारीयों ने घटनास्थल का निरिक्षण कर अपनी औपचारिकता पूरी की।
घटना नगर के सिविल लाइन चौकी से महज 500 मीटर की दुरी पर स्थित ग्रामीण बैंक में घटी, बताया जाता है दोपहर लगभग 12 बजे हासिया लेकर पल्सर से पहुंचे लुटेरे ने बैंक के कैशीयर की गर्दन पर अपना हासिया रख दिया और कैशीयर के पास रखे आठ लाख को लेकर चलता बना। बताया जा रहा है घटना के समय बैंक में मात्र तीन कर्मचारी थे।
घटना की जानकारी होने पर डी आई जी समेत एस पी भी मौक़े ओर पहुंचे और कर्मचारियों सहित वहां मौजूद अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली।