गोण्डा। गुरुवार को चिल्ड्रेन मेंटल हेल्थ सप्ताह के अवसर पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हलधरमऊ, गोंडा में विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता एवम उपचार शिविर का आयोजन हुआ। ” शिविर का शुभारंभ अधीक्षक डॉक्टर सन्त प्रताप वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक डॉक्टर सन्त प्रताप वर्मा वा डॉक्टर अजय यादव ने मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार व्यक्त किए।
कमला मिश्रा साइकेट्रिक नर्स ने उपस्थिति लोगों को मानसिक रोगों के सामान्य लक्षण जैसे नींद ना आना या नींद अधिक आना, नींद देर से आना या बीच-बीच में टूटना, घबराहट, उलझन, बेचैनी, नकारात्मक विचार आना, बहुत अधिक गुस्सा आना, सिर में काफी दिनों से दर्द रहना, बेहोशी के दौरे, मिर्गी के दौरे आना, एक ही विचार मन में बार-बार आना, अत्यधिक सफाई करना, अपने आप से बातें करना, भूत -प्रेत, देवी देवता का साया होना, चिड़चिड़ापन एवं किसी चीज के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंतित रहना, जीवन के प्रति निराश रहना एवं आत्महत्या का विचार आना, आत्म विश्वास में कमी महसूस करना, छोटी छोटी बातों में अपने आप को दोषी ठहराना, बेवजह शक करना, बिना वजह हंसना-मुस्कुराना -बडबडाना -बुदबुदाना एवं इशारे कर अपने आप में बातें करना, क्षमता से अधिक बड़ी बड़ी बाते करना, हिंसा एवं अपव्यवहार करना, किसी कार्य को बार-बार करना, मिर्गी के दौरे आना, नशीले पदार्थों का सेवन और उसके कारण उससे उत्पन्न मानसिक एवं व्यवहारिक समस्याओं के प्रति जागरुक किया वा ऐसा लक्षण हो तो मानसिक रोग विशेषज्ञ से परामर्श करने की सलाह दी गई ।
साइकेट्रिक सोशल वर्कर उमेश कुमार ने उपस्थित लोगों को किसी भी मानसिक समस्या होने पर राष्ट्रीय स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर टेली मानस 14416 पर संपर्क करने की सलाह दी गई और मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया और किसी भी मानसिक समस्या होने पर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एoएसoमेडिकल कॉलेज,गोंडा आने की सलाह दी गई। शिविर में सौरभ प्रताप सिंह लैब टेक्नीशियन वा स्कूली छात्र,बीपीएम, बीसीपीएम,आशा , ए एन एम , सी एच ओ वा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।