कई दिनों से अभिरक्षा में रखे जाने का लगा पुलिस पर आरोप
कासगंज। अपहरण के आरोपी युवक को कई दिनों तक पुलिस अभिरक्षा में रखे जाने से क्रोधित युवक ने हवालत में ही फांसी लगा अपनी इहलीला समाप्त करने का प्रयास किया, सुचना पर आक्रोषित भीड़ ने थाने का घेराव कर पत्थरबाजी की जिससे पुरे जिले का माहौल ख़राब हो गया, वहीं आरोपी युवक की स्थिति भी चिन्ताजनक बताई जा रही है।
प्रकरण जिले के अमापुर थाने का है मिल रही जानकारी के मुताबिक आज सुबह थाने में उस समय अफरातफरी मच गई ज़ब कई दिनों से हवालत में बंद अपहरण का आरोपी युवक गौरव 21 को हवालात में फांसी से लटका देखा गया। स्थिति देख थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ पाँव फूल गए, देखते ही गौरव को नीचे उतरा गया और जाँच के बाद चलती मिली सांस के बाद पुलिसकर्मियों के भी जान में जान आई।
इस सदमे से पुलिस वाले उबरे भी नहीं थे की थाने को अचानक भारी भीड़ ने घेर लिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने कारणों का पता किया तो मालूम हुआ की किसी ने गौरव के परिजनों तक ये अफवाह पहुंचा दी है की उसकी पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गई है, स्थिति बिगड़ती देख एक तरफ उच्चाधिकारियों सहित आस पास की थानो की पुलिस मौक़े पर पहुँचने लगी तो वहीं दूसरी ओर मरणासन्न गौरव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय के डाक्टरों ने अलीगढ रेफेर कर दिया।
ताज़ा जानकारी के अनुसार जहाँ अलीगढ में भी गौरव की स्थिति चिन्ताजनक बनी हुई है वहीं दूसरी ओर अधिकारीयों के साथ कई थानो की पहुंची पुलिस ने भीड़ पर बल प्रयोग कर स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है, बताया तो ये भी जा रहा है की भीड़ के पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं जिन्हे उपचारांर्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।