कतर/ नई दिल्ली। जासूसी के आरोप में फांसी की सजा पा चुके आठ भारतीयों को आज रिहा कर दिया गया, अपने आप में चौकानें वाली ये खबर प्रधानमंत्री मोदी के बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव के प्रमाण के रूप में मानी जा रही है, आज सुबह नई दिल्ली पहुंचे सभी भारतीयों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री का आभार जताया।
सोमवार की सुबह कतर में फांसी की सजा पा चुके आठ भारतीयों और उनके परिवार के लिए उस समय सुखद समाचार लेकर आई ज़ब उन्हें ये पता चला की सभी की न केवल सजा रद्द कर दी गई है बल्कि सभी भारतीय सही सलामत नई दिल्ली पहुँच भी चुके हैं।
ज्ञात हो की पिछले वर्ष जासूसी के आरोप में कतर के न्यायालय ने वहां कार्यरत आठ भारतीयों को फांसी की सजा सुना दी थी, सजा के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी सहित विदेश मंत्रालय इस प्रकरण को पूरी गंभीरता से ले रहा था, पिछले वर्ष के दिसंबर में प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के प्रधान से मुलाक़ात की थी जिसमे इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा भी हुई थी। माना जा रहा है इसी मुलाक़ात में इस बात का निर्णय लिया गया था की फांसी की सजा पाए सभी आठ भारतीयों को रिहा कर दिया जायेगा।
यहाँ ये भी बताना आवश्यक है की ये सभी भारतीय नौसेना में कार्यरत थे, नई दिल्ली पहुंचे इन सभी भारतीयों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा की यदि प्रधानमंत्री में हमारे मामले को व्यक्तिगत लेते हुए हस्तक्षेप न किया होता तो हम आज जीवित नहीं होते।
कतर सरकार के इस निर्णय ने आज एक बार फिर ये प्रमाणित कर दिया की प्रधानमंत्री मोदी आज विश्व के उन गिने चुने नेताओं में भी सबसे उच्च स्थान पर स्थापित हो चुके हैं जो अपनी कूटनीति से किसी भी सरकार के निर्णय को बदलने की क्षमता रखते हैं।