अधिवक्ता के दुकान पर दबंगों ने किया कब्जा
गोण्डा। आम पीड़ित जनता को न्याय दिलाने के लिए जो अधिवक्ता न्यायालय में उनकी लड़ाई लड़ता है और न्याय दिलाने का प्रयास करता है यदि ऐसा अधिवक्ता स्वयं दबंगो का शिकार बन जाये और अपने ही लिए न्यायालय का चककर लगाने लगे तो आश्चर्य ही होगा।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं कोतवाली नगर के मौहल्ला बड़गांव का जहां के निवासी सुनील कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय फूल चन्द ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है, दिये गये प्रार्थना पत्र मे अधिवक्ता सुनील ने कहा कि दुकान संख्या 212 मोहल्ला रानी बाजार में स्थित है जिसमें पीड़ित की नानी के वसीयत नामा के अनुसार 1/4का बराबर हिस्सा रहा ।जिस मामले में एक वाद नगर मजिस्ट्रेट गोण्डा के यहां चल रहा था जिस पर कब्जा करने पर अमादा विपक्षी गण रानी देवी व उनके पति अनिल कुमार व विकास कसौधन उर्फ राजा व छोटू उर्फ विशाल को उक्त भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण न करने हेतु विगत 24 जनवरी को न्यायलय द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया था।
अधिवक्ता ने कहाँ है की स्थगन आदेश के बाद भी दबंगों ने स्थानीय पुलिस की मिली भगत से खुले आम न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए उक्त दुकान पर निर्माण करना शुरू कर दिया जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित सम्बंधित पुलिस अधिकारीयों सहित पुलिस अधीक्षक के भी चक्कर पर चक्कर लगा रहा है लेकिन पुलीसिया संरक्षण पाया दबंग बुलंद हौसले के साथ दुकान पर कब्ज़ा कर रहा है इतना ही नहीं आरोपी उसे पैरवी करते देख जान से मार डालने की धमकी भी बराबर दें रहे हैं।
अब स्वयं पीड़ित बन अधिकारीयों और न्यायालय का चक्कर लगाने को विवश हुए इन अधिवक्ता के प्रकरण को प्रशासन और शासन कितनी गंभीरता से लेता है और कितनी त्वरित कार्यवाई करता है ये देखना होगा।