जामनगर (गुजरात)। जी हाँ आप सही पढ़ रहे हैं अम्बानी की पार्टी में जिस तरह शाहरुख़ खान को बेइज्जत किया गया उसकी कल्पना भी शायद शाहरुख़ ने अपने जीवन में कभी नहीं किया होगा, वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी देते दिखाई दें रहे हैं।
वायरल वीडियो में साफ देखा है रहा है मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अम्बानी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भाँगड़ा पर नृत्य कर रही हैँ इसी बीच वहीं खड़े शाहरुख़ खान नीता का हाथ पकड़ कर नृत्य करने का प्रयास करते हैँ, शाहरुख़ नृत्य के लिए आगे बढ़ते उससे पहले ही वहां अम्बानी परिवार का एक युवक आता है और शाहरुख़ से नीता का हाथ छुड़वा कर उन्हें किनारे खड़े होने को कहता है, शाहरुख़ उससे कुछ कहते हैं लेकिन युवक उन्हें फिर से किनारे जाने को कहता है और सभी के साथ नाच में व्यस्त हो जाता है।
इसी बीच भीड़ से एक अन्य युवक आता है जो शाहरुख़ को किनारे ले जाता है और उनके हाथ में एक ड्रिंक पकड़ाता है, शाहरुख़ अपनी झेँप मिटाने के लिए वो ड्रिंक पीने लगते हैं, सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दें रहे हैं जो कहीं से भी शाहरुख़ के पक्ष में नहीं है, यहाँ ये भी बताना आवश्यक है की इसीतरह एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे शाहरुख़ एक पत्रकार के सवाल पर कहते हैं की तीनो खान को एक साथ साइन करने वाले की चड्ढी उतर जाएगी जबकि अनंत अम्बानी की पार्टी में वही तीनो खान चड्ढी डांस करते नज़र आ रहे हैं। लोगो की प्रतिक्रिया में शाहरुख़ का ये बड़बोलापन भी अपनी जगह लिए हुए दिखाई दें रहा है।

 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
	

