गोंडा । आरोपी प्रधान पर संतोषजनक कार्यवाही न करने पर गोंडा डी.एम और डी.पी आर.ओ क़ो उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ ने क़िया तलब ।
अक्सर सुर्खियों में रहने वाला कटरा ब्लॉक का एक मामला फिर प्रकाश में आया है मामला ग्राम सभा मथुरा का है जहाँ ग्रामवासियों ने प्रधान व सचिव द्वारा की जा रही व्यापक वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं की शिकायत गोंडा कें जिलाधिकारी से की थी जिसमे जिलाधिकारी कें आदेश पर जांच सम्पादित भी की गयी परन्तु अधिकारियो की मोटी धनउगाही कें कारण कोई प्रभावी एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही नही की गयी , जिससे ग्रामवासियों ने उच्चन्ययालय की शरण ली ।
उक्त याचिका पर सुनवायी करते हुए उच्चन्यायालय ने डीपीआरओ को तलब किया था लेकिन कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण विगत 15 मार्च को डीपीआरओ व जिलाधिकारी दोनों को तलब किया है तथा वित्तीय अधिकारों के निलंबन के अतिरिक्त दोषियों पर अब तक क्या कार्यवाही की गयी है इसका भी जवाब माँगा गया है साथ ही समस्त अभिलेखों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है ।