लखनऊ। ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में विभिन्न स्थानों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इसी परिप्रेक्ष्य में ऐशबाग जं0 स्टेशन से गोण्डा जं0 तक डाउन बापू मोतिहारी मालगाड़ी का पूर्ण रुप से संचालन मण्डल की महिला कर्मचारियों लोको पायलट श्रीमती समता कुमारी, सहायक लोको पायलट सुश्री आंचल गुप्ता और ट्रेन मैनेजर सुश्री अर्चना राठौर द्वारा दक्षता पूर्वक किया गया। इस ट्रेन को बादशाहनगर स्टेशन पर कार्यरत महिला स्टेशन अधीक्षक सुश्री वर्षा श्रीवास्तव द्वारा हरी झण्डी दिखा कर के आगे के लिए रवाना किया गया।
आज महिला दिवस के अवसर पर विशेष रुप से बादशाहनगर स्टेशन का दायित्व हमारी महिला कर्मियों द्वारा सफलतापूर्वक निभाया गया। जिसमें टिकट निरीक्षक सुश्री मीरा यादव, वाणिज्य अधीक्षक श्रीमती अनीता विक्रम एवं सुश्री स्वर्णिमा सिन्हा, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक श्रीमती अलका भट्ट एवं श्रीमती कनक श्रीवास्तव तथा रेलवे सुरक्षा बल की उप निरीक्षक सुश्री सुषमा एवं सुश्री ज्योति ड्यूटी पर कार्यरत थीं।
इसी क्रम में बादशाह नगर स्टेशन पर ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर पोस्टर, रंगोली व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक श्री आदित्य कुमार एवं अध्यक्षा पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ श्रीमती रूबी राय एवं अन्य सदस्याओं की गरिमामयी उपस्थिति में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डा0 शिल्पी कन्नौजिया के निर्देशन में किया गया।
इस कार्यक्रम में महिला कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
You must be logged in to post a comment.