उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

1500 छात्रों को मिला स्मार्ट फोन, सांसद ने एल बी एस छात्रों को किया वितरित

गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में बी.ए. पंचम सेमेस्टर के 1500 छात्रों को मोबाइल का वितरण किया गया। गोंडा सांसद कीर्तिवर्द्धन सिंह ने विद्यार्थियों के मोबाइल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। स्मार्टफोन वितरण योजना से प्राप्त फोन का विद्यार्थी सदुपयोग करके अपनी उन्नति करें। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर लक्ष्य को प्राप्त करने तक न रुकने का संकल्प युवाओं को लेना होगा।

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह का स्वागत करने के उपरांत महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सभी समस्याओं के समाधान के लिए हम तत्पर हैं। सरकार द्वारा दिए जा रहे मोबाइल फोन का अगर सही उपयोग विद्यार्थी करेंगे तो ये इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एक वरदान के समान होगा।

प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह ने सभी विद्यार्थियों को इस मौके पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य सुरेंद्र पाल सिंह, सरदार महेंद्र सिंह, विष्णु मोदी, पंकज अग्रवाल आदि ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

मोबाइल वितरण के नोडल अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि दिनांक 7 मार्च से मोबाइल का वितरण किया जा रहा है और आज डेढ़ हजार विद्यार्थियों को मोबाइल वितरित किए गए हैं।

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह का परिचय नैक-समन्वयक प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर बी.पी. सिंह ने समस्त अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र, डॉ. रंजन शर्मा, प्रो. अमन चंद्रा, प्रो. श्रवण श्रीवास्तव, प्रो. अभय श्रीवास्तव, प्रो. जे. बी. पाल, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र, अच्युत शुक्ल सहित अनेक शिक्षकों ने वितरण में सहयोग प्रदान किया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: