अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

8 साल से फरार वारंटी चढ़ा आरपीएफ के हत्थे, होली पर आया था घर

गोन्डा ! अमित प्रकाश मिश्रा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त लखनऊ एवं विपिन कुमार सक्सेना सहायक सुरक्षा आयुक्त गोंडा के द्वारा चलवाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक गोंडा प्रवीण कुमार के दिशा निर्देशन में अपराध संख्या 2/91 अंतर्गत धारा 3 rp(up) act सरकार बनाम संचित कुर्मी में अभियुक्त संचित कुर्मी पुत्र हजारीलाल ग्राम रमवापुर थाना कोतवाली देहात गोंडा को उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंडा साथ कांस्टेबल योगेंद्र प्रताप सिंह कांस्टेबल मकबूल आलम अंसारी एवं उप निरीक्षक भीम सिंह अपराध सूचना शाखा गोंडा द्वारा उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंट का तामिला किया गया

उक्त अभियुक्त 2011 से मुकदमे में फरार चल रहा था जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: