मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में आरक्षित किया गया स्पेशल प्राइवेट वार्ड
उच्चस्तरीय छ: लोगो पर बनी दो टीमों का किया गया गठन, सी एम एस और सर्जन डॉक्टर वीके गुप्ता करेंगे टीम का नेतृत्व
गोंडा। प्रदेश मुखिया के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई एलर्ट है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोंडा टॉमसन इंटर कॉलेज मैदान पर आगमन कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। जहां एक तरफ दो वी आई पी टीम का गठन कर छ: छ: लोगों की एक उच्चस्तरीय टीम का गठन किया गया है वही इन दोनो टीमों का नेतृत्व चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक एवम सर्जन के द्वारा अलग अलग किया जाएगा।
गौर तलब है की मुख्यमंत्री की सुरक्षा जेड प्लस श्रेणी के अंतर्गत आती है जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहता और वह उनकी सुरक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील है।
इन उच्चस्तरीय टीमो में जहां एक एनेस्थिसियन, सर्जन आर्थो सर्जन, फार्मासिष्ट , एस आर फिजिशियन, एस एल टी और वार्ड बॉय शामिल है वही दूसरी टीम में एक सर्जन एक एस आर फिजिशियन , एस आर आर्थो सर्जन, एक टी, वार्ड बॉय शामिल हैं। टीम मुख्यमंत्री के ब्लड Ab+ सहित पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा उपकरणों संग कार्यस्थल पर मौजूद रहेगी।
इमरजेंसी पड़ने पर चिकित्सालय में प्राइवेट वार्ड को आरक्षित किया गया है। जहां सारी व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।