उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी की अधिसूचना
देहरादून (उत्तराखंड)। उत्तराखंड सरकार के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 1544 सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है, अधिसूचना में बताया गया है इन पदों के लिए आवेदन आगामी 22 मार्च को आरम्भ हो जायेंगे जिनकी अंतिम तिथि 12 अप्रैल होंगी तथा इन पदों के लिए लिखित परीक्षा जुलाई माह में आयोजित की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन के लिए वही पात्र होंगे जिन्होंने हाई स्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तराखंड से उत्तीर्ण की हो या वो उत्तराखंड का स्थाई निवासी हो, सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदक को इस पड़ हेतु 300₹ तथा एस सी, एस टी, पी डब्लू डी, ई वी एस को 150₹ आवेदन शुल्क देना होगा।
आवेदक को आवेदन के लिए विभाग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा जहाँ उन्हें आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया सहित पात्रता से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।