लखनऊ। महिला के वेश धरे एक पुरुष की लाश मिलने से जहाँ पुलिस इस बात को लेकर उलझन में है की किसी पुरुष को महिला का वेश क्यों धारण करना पड़ा और रेल ट्रैक के किनारे लाश मिलने की आखिर क्या वजह हाई।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बाबू बनारसीदास विश्वविद्यालय के निकट स्तिथ ग्राम सालारपुर से जाने वाले रेलवे ट्रैक के निकट एक महिला की लाश के पड़े होने की सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मुँह के बल पड़ी लाश को पहचानने के लिए ज़ब सीधा किया तो वहां मौजूद सभी लोग चौक पड़े क्योंकि जिस लाश को महिला का समझा जा रहा था वह महिला नहीं बल्कि पुरुष की लाश दिखाई दी।
मामले पर पुलिस का कहना था की प्रथमदृश्टियां प्रतीत होता है मौत का कारण ट्रेन से गिरना हो सकता है लेकिन जांच के बाद ही वास्तविकता का पता चलेगा, पुलिस ने ये भी कहा की किसी पुरुष को महिला के कपडे पहनने की आवश्यकता क्यों पड़ी ये भी जाँच के बाद ही पता चल पायेगा फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।