गैंगरेप का शिकार हुई प्रेमिका
आगरा। प्रेम जैसे पवित्र शब्द और भावना को किस तरह कलंकित किया जा सकता है और वह भी प्रेम के सर्वोच्च प्रतीक ताज महल को धारण किये स्थल से इसका उदाहरण प्रेमी के उस कुकृत्य के रूप में सामने आया जिसमे मिलने के बुलाने के बाद अपनी ही प्रेमिका को दोस्तों के सामने परोस दिया जिसके साथ बारी बारी से सभी ने दुष्कर्म किया।
घटना कैलास मंदिर के पास स्थित जंगल की है जहाँ शनिवार की शाम को गायत्री विहार निवासी मोहित ने अपनी प्रमिका को मुलाक़ात के लिए बुलाया और उसके बाद अपने दोस्तों अरविन्द और योगेश को भी बुला लिया जिन्होंने बारी बारी से मोहित की प्रेमिका को अपना शिकार बनाया। खास बात तो ये रही की कुकृत्य के बाद मोहित सहित सभी आरोपी युवती को वहीं छोड़ कर भाग गए।
अपनी बुरी स्थिति के बाद स्थानीय लोगो की सहायता से घर पहुंची युवती ने घटना की जानकारी परिजनों को दी जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेजकर प्रकरण को दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। मामले की सबसे खास बात ये रही की 24 घंटे में ही सभी तीनों आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया और कोर्ट में पेश कर जेल भी भेज दिया।