5000₹ की मदद मांगने घर पहुंचे थे दरिंदे, पुलिस एनकाउंटर में एक की मौत
पिता और चाचा लिए गए हिरासत में, संपत्ति पर चल सकता है बुलडोजर
बदायूं। अब इसे किताबी शिक्षा से उपजी आतंकी मानसिकता का परिणाम कहे या फिर मजहबी जूनून जिसकी भेट पिछली रात दो मासूम चढ़ गए, हालांकि ये कोई पहली घटना नहीं है जिसमे अकारण मासूमों और बेगुनाहों को एक विशेष वर्ग की आतंकी मानसिकता के चलते अपनी जान से हाथ धोना पड़ा हो। ताज़ा घटना में जो परिवार आर्थिक रूप से ऐसे लोगो की मदद करने को भी तैयार था उसी परिवार के दो मासूमों की नृशंश हत्या से जुडा है।
घटना जिले के बाबा कालोनी निवासी विनोद ठाकुर से जुडी है, व्यवसाय से ठेकेदारी करने वाले विनोद की पत्नी संगीता घर में ही ब्यूटी पार्लर का संचालन करती है, जानकारी के अनुसार घर के सामने ही सैलून चलाने वाले साजिद और जावेद मंगलवार की शाम संगीता के पास आये और बताया की उसकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली है जिसके लिया उसे 5000₹ की आवश्यकता है जिसपर संगीता ने अपने पति से बात की तो उन्होंने कहा की लड़के अच्छे हैं पैसा दें दो।
हत्यारों की मंशा से बेखबर संगीता ने उन्हें बैठाया और उनके लिए चाय बनाने चली गई, इसी बीच मौका देखकर जावेद संगीता के बेटों 9 वर्ष के अहान और 11वर्ष के आयुष को लेकर छत पर चला गया जहां उसने बारी बारी से दोनों का उस्तरे से गला रेत दिया, इसी बीच संगीता का तीसरा बेटा भी वहां पहुँच गया, ज़ब उसे भी जावेद ने मारने की कोशिश की तो वह किसी तरह वहां से भागा और माँ की पूरी बात बताई।
संगीता ने शोर मचाया तो दोनों आरोपी संगीता की धमकी देते हुए वहां से भाग गए, बताया जाता है की आरोपियों ने भागते हुए कहा था की ‘आज हमने अपना काम पूरा कर लिया’।
सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस ने घटना से मात्र दो घंटे बाद आरोपियों को घेर लिया और हुई मुड़भेड़ में साजिद का एनकाउंटर कर दिया लेकिन जावेद वहां से भागने में सफल रहा। हालांकि पुलिस ने दावा किया है की जावेद ज्यादा समय तक भाग नहीं पायेगा जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
घटना में सबसे खास बात ये है की विनोद ठाकुर का कहना है की हत्यारों के परिवार से उनके पारिवारिक सम्बन्ध थे, किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं था लेकिन न जाने क्यों उन लोगो ने हमारे बच्चों की हत्या कर दी। माना तो ये जा रहा है की हत्यारे पुरे परिवार को समाप्त करने आये थे यदि विनोद का तीसरा बच्चा बचता नहीं और शोर न मचाता तो हत्यारे घर में मौजूद संगीता और मेरी वृद्ध माँ को भी मार डालते।
वही मिल रही ताज़ा जानकारी के अनुसार साजिद और जावेद के पिता और चाचा को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है और कड़ाई से पूछताछ कर रही है इतना ही नहीं पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार प्रशासन आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की भी तैयारी कर रही है। ताज़ा सबसे बड़ा खुलासा तो मायके में रह रही साजिद की पत्नी ने यह कहते हुए किया है की वह पूरी तरह स्वस्थ है और उसके कोई बच्चा होने वाला नहीं है जिसका मतलब ये है की सबकुछ पूरी प्लानिंग और आतंकी मानसिकता के चलते किया गया है।