गोण्डा। शुक्रवार को नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी जी कॉलेज के बी ए एवं बी कॉम छठे सेमेस्टर की छात्राओं का एक दिवसीय टूर औधोगिक प्रशिक्षण के लिए नौबस्ता इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड पयागपुर पहुंचा।
टूर के दौरान छात्राओं ने नौबस्ता इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के इलेक्ट्रिक यूनिट एवं एल इ डी बल्ब यूनिट में बिजली के खम्भे एवं एल इ डी बल्ब बनाने की प्रक्रिया को देखा. नौबस्ता इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने छात्राओं को पोल एवं बल्ब बनाने की तकनीकी प्रक्रिया को विस्तार से बताते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया।
टूर के दौरान छात्राओं ने खेत खलिहानों में जाकर के कृषि उपज के पैदावार के बारे में जानकारी हासिल की।
टूर में मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर आरती श्रीवास्तव, व्यवस्थापिका डॉक्टर आनंदिता रजत, श्रीमती रंजना बंधु, डॉक्टर तन्वी जायसवाल, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डॉक्टर अमिता श्रीवास्तव, सुनीता मिश्रा, शुबेंदु वर्मा, चंद्रपाल, अतुल तिवारी, नेहा जायसवाल, डॉक्टर कुमकुम सिंह, प्रियंका त्रिपाठी, निधि मिश्रा, दिनेश मिश्रा, ननकू आदि शामिल रहे.
You must be logged in to post a comment.