दिल्ली। नशे ओैर पैसे के लिए लोगों को विभिन्न प्रकार के दुष्र्कम और अपराधों में लिप्त होते तो आपने अवश्य सुना होगा परन्तु कोई व्यक्ति नशे की लत को शांत करने के लिए अपनी ही बेटी का बलात्कार करे और उसे अपने दोस्तों को भी परोस के ऐसा वाकया शायद ही कभी सुना गया होगा।
कुछ ऐसा ही वाकया इस समाचार में मिला जिसमें एक व्यक्ति ने पहले तो अपनी ही मासूम बेटी के साथ स्वमं ही दुष्कर्म किया और फिर उसे अपने दोस्ता के सामने भी परोस दिया। जी हां दिल्ली के मादी पुर क्षेत्र में रहने वाले एक अमानुषी व्यक्ति देर रात शराब पीकर घर आता और अपनी ही सात वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करता। मामला उस समय खुला जब टयूशन की मैडम को रोती हुयी बच्ची को देखकर दया आयी और उसने उसे विश्वास में लेकर जानकारी की तब मामले का पता चला। बच्ची ने जो वाकया बयां किया उसे सुनकर मैडम के होश उड गये। सात वर्षीय मासूम ने बताया कि उसका पिता खाना खाने के बाद उसके साथ गलत काम करता है वह रोती है परन्तु उससे भी उस पर कोई फर्क नहींे पडता। उसने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उसका एक दोस्त भी घर आता है और वह भी उसके साथ दुष्कर्म करता है जाते समय वह कुछ पैसे उसके पिता केा दे जाता है। बच्ची ने बताया िकइस मामले की जानकारी उसके मां को नहीं है।
ज्ञात हो कि बच्ची की मां टी बी की बीमारी से ग्रस्त है और वह बेटी और पिता के साथ न रहकर अपनी मां के साथ गांव में रहती है। फिलहाल मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी पिता के साथ उसके दोस्त को भी गिरफतार कर लिया है।