तमिलनाडु। इस बार का लोकसभा चुनाव कुछ मामलों में बड़ा ही विचित्र दिखाई दें रहा है, जहाँ कुछ धुरंधरों ने टिकट वितरण से पहले ही मैदान छोड़ दिया और कुछ ने टिकट मिलने के बाद चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया तो कुछ ऐसे भी सामने आये जो टिकट न मिलने से इतने आहत हुए कु उन्होंने अपनी इहलीला ही समाप्त कर ली।
अपने आप में चौकाने वाला और अत्यंत दुःखद समाचार तमिलनाडु के इरोड़ लोकसभा क्षेत्र का है जहाँ के मौजूदा सांसद के जहर खा कर जान देने का समाचार आ रहा है।
अपने आप में बेहद दुःखद घटना विगत 24 मार्च की है। मिल रही जानकारी के अनुसार इरोड़ लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद ए गणेशमूर्ति जो की तमिलनाडु की प्रमुख राजनैतिक पार्टी एम डी एम के से सांसद थे, पार्टी ने इस बार इनका टिकट काटकर किसी और को अपना प्रत्याशी बनाया, टिकट कटने की जानकारी पर गणेशमूर्ति ने काफ़ी हाथ पैर चलाये लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हुई जिससे आहत होकर उन्होंने आत्महत्या करने जा निर्णय लेते हुए सल्फास खा लिया।
स्थिति बिगड़ते देख परिजनों द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ आज उनका निधन हो गया।
You must be logged in to post a comment.