लखनऊ। मार्च क्लोज़िंग के बाद अप्रैल का आरम्भ ही बैंक अवकाश से होगा, इतना ही नहीं इस माह 30 में से मात्र 21 दिन ही बैकों में कामकाज होंगे।
वॉइस ऑफ़ बैंकिंग के फाउंडर अश्वनी राणा के अनुसार अप्रैल माह के आरम्भ में 1अप्रैल के अवकाश के साथ 07 अप्रैल को रविवार, 11 अप्रैल को मुस्लिम समुदाय के त्यौहार ईद, 13 को द्वितीय शनिवार, 14 को पुनः रविवार, 17 को रामनवमी, 21 को रविवार, 27 को चौथा शनिवार तथा 28 को रविवार सहित कुल 09 अवकाश रहेंगे।
उन्होंने ये भी बताया की ये अवकाश दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के बैकों में ही लागू होंगे इसलिए इस माह में बैंको में अपने कार्य के लिए इन दिनों को ध्यान में रखकर ही योजना बनायें।
You must be logged in to post a comment.