विवाद के चलते पत्नी और बच्चों से अलग रह रहे थे अधिकारी
दिल्ली। पत्नी और दो दो बेटियों के होते हुए भी एक आई बी अधिकारी का शव उसके फलैट में हफते भर तक सडता रहा लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली, लब फलैट से आती बदबू से पडोसी परेशान हो गये तो उन्होने पुलिस को इसकी सूचना दी, सूचना पर पहुची पुलिस ने जब फलैट का ताला तोड अन्दर प्रवेश किया तो उन्हे आईबी अधिकारी का कीडे पडा सडता शव मिला।
मामला देश की राजधानी दिल्ली का है जहंा आई बी के जूनियर इन्टेलीजेंस अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए नरेन्द्र कुमार पाल रहते थे बताया जा रहा है कि उन्होनें व्यक्तिगत कारणों से वर्ष 2010 में वीआरएस ले लिया था। पत्नी राजबाला से तलाक का मामला चलने के कारण वह अपनी दो बेटियों को लेकर वर्ष 2015 से अपने भाई के घर रहती थी।
रविवार को नरेन्द्र के पडोसियों ने नरेन्द्र के फलैट से कई दिनों से आ रही बदबू की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुची पुलिस ने जब फलैट का ताला तोडा तो वहा बेड पर नरेन्द्र की लगभग पूरी तरह सड चुकी लाश मिली, लाश में कीडे तक पड चुके थे। नरेन्द्र की मौत की सूचना पुलिस ने परिजनों की दी। जानकारों ने बताया कि वर्ष 2015 से नरेन्द्र अपनी पत्नी राजबाला और बेटियों से अलग रह रहे थे, नरेन्द्र की बडी बेटी अहमदाबाद में एमबीए तो छोटी बेटी बरेली मेे बीएड की पढाई कर रही है। यह भी बताया गया कि 2015 में अलग होने के बाद पत्नी सहित बेटियों ने भी नरेन्द्र से सम्पर्क तोड लिया था उसी के बाद से न तो पत्नी ओैर न ही बेटियों से नरेन्द्र का कोई सम्पर्क रह गया था।