गोण्डा। सोमवार सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी जी कॉलेज गोंडा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर गुरु नानक चौक तक तथा वापस महाविद्यालय प्रांगण पर समाप्त हुई।
रैली में छात्राओं ने “सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो” तथा “नर हो या नारी वोट देना हम सब की जिम्मेदारी” नारों के साथ लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया. रैली का नेतृत्व महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डा. मौसमी सिंह एवं डा. नीतू सिंह ने किया. रैली में मुख्य रूप से निधि मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव, संतोष आदि उपस्थित रहे।