ज़मानत के दस्तावेजों के सत्यापन में रुकी रिहाई
गोण्डा। शत्रु संपत्ति पर अवैध रूप से कब्ज़ा किये जाने पर गिरफ्तार और जेल में निरुद्ध नगर पालिका चेयरमैन उज़्मा राशिद की ज़मानत तो हो गई लेकिन फिर भी उन्हें जेल से रिहाई नहीं मिल पाई।
मंगलवार को न्यायालय ने उज़्मा को ज़मानत तो दें दी लेकिन जमानतदारों द्वारा ज़मानत के लिए प्रस्तुत किये गए दस्तावेजों के सत्यापन की भी बात कह दी जिसके चलते मंगलवार को उन्हें जेल से रिहाई नहीं मिल सकी, ज़मानत के दस्तावेजों की स्थानीय कोतवाली और तहसील से सत्यापन होना हैं. ज्ञात हो की उज़्मा के जमानतदार मो0 शुएबुद्दीन तथा मो0 जावेद द्वारा लगाए गए प्रपत्रों का सत्यापन बुधवार को भी नहीं हो सका जिसके चलते गुरुवार को भी उज़्मा की रिहाई नहीं हो सकी।