अवैध रूप से चलाया जा रहा था चिकित्सालय, नोटिस को भी किया था दरकिनार
रायबरेली। अवैध रूप से चलाये जा रहे अस्पताल को भेजें गए नोटिस का उत्तर न मिलने पर विभाग ने कड़ी कार्यवाही करते हुए अस्पताल पर नोटिस चस्पा कर मुकदमा दर्ज किये जाने की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
मिल रहीं जानकारी के अनुसार जिले के बछरवा महारजगंज रोड पर पिछले काफ़ी समय से न्यू सहारा हॉस्पिटल के नाम से एक अवैध अस्पताल का संचालन किया जा रहा था जिसे नोटिस जारी होने के बाद भी विभाग को कोई उत्तर अस्पताल की तरफ से नहीं दिया गया। जिस पर कड़ी कार्यवाही करते हुए सोमवार को अस्पताल पर नोटिस चस्पा कर दिया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी वीरेंद्र सिंह के अनुसार अस्पताल का रजिस्ट्रेशन विभाग में न होने के चलते पिछले दिनों नोटिस जारी किया गया था लेकिन अवैध अस्पताल की ओर से नोटिस का कोई भी उत्तर नहीं मिला जिस पर कार्यवाही करते हुए सोमवार को ए सी एम ओ अरविन्द कुमार के द्वारा अस्पताल पर नोटिस चस्पा करा दिया गया है और मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रहीं है।