आचार्य शंखधर ने दिलाये अग्नि के सात फेरे, परिजनों से बताया जान का खतरा, एस एस पी से लगाई गुहार
बरेली। मुस्लिम परिवार की दो युवतियों के अपने सनातनी प्रेमियों के साथ सात जन्मों के रिश्ते में बंधकर तीन तलाक और हलाला जैसी कुरीतियों से निजात पाने का समाचार आ रहा हैं, दोनों युवतियों ने सनातन धर्म अपनाते हुए अपने नाम भी बदल लिए हैं, इन प्रेमी जोड़ो को आचार्य शंखधर ने अपना आशीर्वाद दिया है।
आपको बता दें की सोमवार को जिले के अगस्तय मुनि आश्रम में आचार्य के के शंखधर ने सायमा से सोनी तो हिना से आकांशा बनी युवतियों के सात फेरे उनके प्रेमियों आकाश और राहुल के साथ दिलाय। खास बात ये रहीं की इस मौक़े पर सोनी और आकांशा दोने ने इस बात को स्वीकार किया की वे अपनी इच्छा से बिना किसी दबाव में होने प्रेमियों से विवाह कर रहीं हैं तो दोने ने अपने परिजनों से डर की बात भी बताई।
सोनी और आकांशा ने एस एस पी को लिखें पत्र में अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।