उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

कोविड बिल्डिंग में सामान्य ओपीडी, मरीज भर्ती प्रक्रिया शुरू

प्रिंसिपल डॉक्टर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने, सुप्रीटेंडेंट एम डबल्यू खान ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गोंडा। बाबू ईश्वर शरण महाविद्यालय चिकित्सालय परिसर स्थित कोविड बिल्डिंग में सामान्य ओपीडी एवम मरीजों को भर्ती प्रक्रिया का शुभारंभ प्रिंसिपल डॉक्टर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने के निर्देश पर बुधवार 01 मई को आरंभ हो गया।

सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर एम डबल्यू खान ने बताया कि बुधवार से सामान्य ओपीडी और मरीज भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां मेडिसिन विभाग का शुभारंभ किया गया है। जिसके लिए दो एसिस्टेंस प्रोफेसर डॉक्टर एजाज अहमद, डॉक्टर जियाउर इस्लाम को तैनात किया गया है। इसके साथ ही दो सीनियर रेजिडेंस डॉक्टर मिथलेश डॉक्टर सौरभ पाण्डेय एवम तीन जूनियर रेजिडेंस डॉक्टर अरुण सिंह डॉक्टर सुरेश कुमार डॉक्टर आकृति तिवारी को सहयोगी के रूप में तैनात किया गया है। नई बिल्डिंग में भर्ती प्रक्रिया के आरंभ होने से पूर्व में बेड की कमी से जूझ रहे मरीजों को उसका लाभ मिलने की संभावना अब बढ़ गई है। इसके साथ ही शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर इलाज के लिए बेहतर वातावरण भी अब मरीजों के लिए उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओ का जायजा लेने के लिए प्रिंसिपल डॉक्टर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने, सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर एम डब्ल्यू खान, मेडिकल कालेज प्रबंधक डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: